मिंकी सुबह उठती है और मम्मी से बोलती है मम्मी इस महीने की पॉकेट मनी ? तो मम्मी बोलती है मिंकी तुम्हारे पापा बाहर चले गए हैं तो अब तुम्हें पॉकेट मनी नहीं मिलेगी | तो मिंकी बोलती है - फिर मैं कैंटीन में खाना कैसे खाऊंगी ? तो मम्मी बोलती है - थोड़ा वेट करो और फिर मिंकी के पास ऑप्शन आते हैं guess the name of : psychopath or prince मिंकी प्रिंस को सिलेक्ट करती है | फिर मम्मी बोलती है - मिंकी बेटा अगर तुमने प्रिंस का नाम पता कर लिया तो तुम्हें बहुत सारे पैसे मिलेंगे और फिर तुम्हारा बैंक बैलेंस बढ़ जाएगा |
फिर वह नाम सोचने लगती है और गलत नाम पता कर लेती हे , तो मम्मी बोलती है तुम ऐसे ही पता नहीं कर सकती हो और तुम्हें तीन ऑप्शन गलत बोले तो तुम्हारे साथ कुछ बुरा होगा |
फिर मिंकी अरे ! मैंने तो 1 नाम पता गलत कर लिया है | फिर बोलती है ठीक है | और मैं स्कूल चली जाती हे | फिर उसकी दोस्त आती है और उसे किताब छुड़ा लेती है और मिंकी बोलती हे - A ऐ और एक लेटर प्रिंस के नाम का पता चल जाता है |
फिर मिंकी की दोस्त बोलती है तुमने मेरी वजह से प्रिंस के नाम का एक अक्षर पता कर लिया हे | तो मिंकी बोलती है हां मैं बहुत खुश हूं |
फिर उसकी दोस्त बोलती है तुम्हें पता है जो सबसे पहले नाम पता करेगा उसे बहुत ज्यादा पैसे मिलेंगे |
मिंकी बोलती है - फिर तो मुझे ही मिलने की ज्यादा संभावनाए हैं मैंने एक अक्षर पता कर लिया है |
और फिर एकदम एक लड़का टकरा जाता है , जिसका नाम लीयम होता है और मिंकी किताब पर नाम देखकर बोलती है लीयम ? तो लड़का बोलता हे नहीं ! यह मेरी बहन का नाम है | और वहां से चला जाता है |
फिर वह उसकी दोस्त से बोलती है देखा तुमने मैं जिस लड़के से टकराई वह कितना अजीब था | तो उसकी दोस्त बोलती हे - हां बहुत अजीब था |
फिर मिंकी बोलती है - उसके किताब पर लियम लिखा था | तो दोस्त बोलती हे - हां वह सब से यही कहता है कि वह उसकी बहन का नाम है |
तो मिंकी कहती है - मुझे लगता है , वह झूठ बोल रहा है | और फिर उसकी टीचर आ जाती है | और बोलती हे - बच्चों मुझे सब अपना पसंदीदा अक्षर बताओ |
तो मिंकी बोलती है - M और अचानक से वह प्रिंस के अक्षर से मिल जाता है | फिर मिंकी पता करती हैं और तो गलत अक्षर निकल जाता है |
फिर एक आंटी अचानक से वहां आ जाती है और बोलती है मिंकी तुमने एक और अक्षर गलत बोला तो तुम खेल से बाहर हो जाओगी पर मुझे प्रिंस का नाम जानना है | तो आंटी बोलती हे - नहीं तुम ऐसे नहीं कर सकती हो ।
क्योंकि प्रिंस तुम्हारे ही स्कूल में पढ़ते हैं | और प्रिंस पूरी कोशिश करेंगे तुम उसे ना ढूंढ पाओ | फिर मिंकी की दोस्त आती है - और बोलती है टीचर ने हम सब को बुलाया है | तो यहां खड़ी हो और आंटी गायब हो जाती है फिर मिंकी असेंबली में चली जाती है जैसे कि तुम लोगों को एक टास्क मिला कि तुम्हें प्रिंस का नाम पता करना है
लेकिन प्रिंस पूरी कोशिश करें कि तुम में से कोई उनका नाम पता नहीं करें और शहर में किसी को नहीं पता उनका नाम क्या है लेकिन जिसने प्रिंस का नाम पता किया वह बहुत बड़ी प्रॉब्लम में आ सकता है मिंकी बोलती है यह सब ऐसे क्यों बोल रहे हैं और फिर पुस्तकालय में उसे लियम दिखाई देता है और उसकी बात सुन लेती है और लीयम बोलता है हां डेड आप चिंता मत कीजिए चाहे कुछ भी हो जाए मैं राजा के बेटे को आजाद नहीं होने दूंगा और फिर मिंकी बोलती है लियम किससे बात कर रहा है , और उसे यह ऐसा क्यों बोल रहा है फिर मैं इनकी क्लास में जाते हैं वहां सब शोर कर रहे होते हैं , फिर एक बच्चा बोलता है सर हमारे ऊपर से नाम पता करने का टास्क हट गया है अब हम कैसे जीतेंगे यह गेम ? सर हमें यह पैसे जितने हैं ।
सब शांत हो जाओ सर बोलते हैं मैंने इस बारे में राजा को बता दिया है और उन्होंने उन सब को बुलाया है जिन्हें टॉप मिला था मिंकी बोलती है सर मेरे पास अभी भी ऑप्शन है लेकिन तो सर बोलते हैं कोई बात नहीं आज पैलेस में जाकर किंग को सब बता देना मिंकी फिर इतने में लियम बोलता है तुम सबको पहले ले जाऊंगा फिर मिंकी मन में बोलती है इसे कैसे पता यह कितना अजीब है मिंकी सोचती हो ही वहां से चली जाती है और आंटी आ जाती है और बोलती है आज रात 12:00 बजे से पहले तुम्हें पता करना होगा वरना गड़बड़ हो जाएगी ।
मिंकी बोलती है कैसे गड़बड़ और आंटी बोलती है ट्रेन से मर जाएगा और उसकी जान चली जाएगी हमेशा हमेशा के लिए बोलती हैं इनकी तुम पहले जाना और किसी पर भरोसा मत करना फिर मिंकी की दोस्त बोलती है तुम रेडी नहीं हुई पैलेस जाने के लिए और मिंकी मना कर देती है फिर सब के जाने के बाद मिंकी रेडी होकर पैलेस जाती है फिर वह सोचती है लेकिन मैं अकेले जाऊंगी कैसे फिर वहां अचानक वह आंटी आ जाती है ।
और मिंकी बोलती है आंटी आप मुझे बताएंगे मुझे करना क्या है वहां जाकर तो आंटी बोलती है अच्छा सुनो बहुत साल पहले इस देश के राजा के दो वारिस थे एक का नाम है रेखा और एक का नाम कोई नहीं जानता है तेरी बचपन से ही अपाहिज था तो उसे कोई नहीं जानता इसलिए उसने राजा के ताज के लिए सही नहीं माना गया और जैसे हरि बड़ा हुआ उसे यह बात बहुत बुरी लगी फिर एक दिन वह पहले से भाग गया और एक ऐसी जगह गया जहां लोग तंत्र विद्या करते थे और फिर हीरे ने उस से मदद मांगी।
और बोला मुझे अपने भाई को किटडनेप करना है ताकि वह कभी भी किंग ना बन सके और लोगों ने हैरी की बात मान ली लेकिन वह जुड़वा थे इसलिए जो एक के साथ होता वह दूसरे के साथ फोटो फिर तांत्रिकों ने कहा लियम को स्टेचू में कैद कर देते हैं लेकिन कोई भी लियम का नाम 3 बार ना ले वरना वो आजाद हो जाएगा और फिर तुम्हारी जान को खतरा है फिर हरी बोलता है ऐसे तो दुनिया में बहुत लोग के नाम लियम है फिर कोई नई पुकारेगा तो आजाद हो जाएगा ।
तांत्रिक बोलता है नहीं ऐसा नहीं होगा जब कोई स्टैटो के आगे तीन बार बोला तब वह आजाद होगा यह सिर्फ 25 साल तक उसके बाद अपने आप वह हमेशा के लिए इसमें स्टेचू में बन जाएगा और अब आंटी बोलते हैं इनकी यह स्टेट ओके पैलेस में छुपाया गया है और किसी को नहीं पता वह स्टेडियम का है और मुझे इसलिए पता है यह सब हुआ मैं वही थी पर मुझे प्रिंसेस का नाम नहीं पता है और मैं इसलिए किंग को नहीं बता पाई क्योंकि किंग को लगा मैंने ही कुछ किया और मुझे पहले से निकाल दिया गया और फिर मैं कभी बैलेंस नहीं जा पाए लेकिन आज आखिरी मौका है हमारे पास अब बस तुम ही कर सकती हो प्रिंस को आजाद मिंकी बोलती है ठीक है मुझे पैलेस ले चलो फिर आंटी उसे पैलेस के बाहर तक छोड़ देती है फिर मिंकी छुप कर जाती है ।
फिर उसे आवाज आती है और फेक लियम जो की रियल में है रीता वह बोलता है 1:30 हमने सारी लड़कियों को किडनैप कर लिया है फिर मिंकी बोलती हैं मुझे बचाना होगा फिर 1:30 बोलते हैं 12:00 बजे के बाद तुम खंडार में आग लगा देना उसके बाद तुम्हारा ऑपरेशन करवा देंगे सबको यही लगेगा तुम हीलियम हो फिर मिंकी खंडार पहुंचकर सब को आजाद कर देती और वहां फेरी आ जाता है लेकिन तब तक सारी लड़कियां वहां से भाग जाती है और सिर्फ मिंकी वहां रह जाती है और हजारों प्राइस भी मिल जाता है